एसबीआई ने घटाई बचत खाता पर ब्याज दर,ग्राहक परेशान
नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक और इंडिया में बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में आधा फीसदी की कटौती की है। बैंक के इस कदम से छोटी बचत को झटका लगा है। बैंक की ओर से जारी वक्तव्य में यह कहा गया है कि ऐसे बचत खाते जिनमें 1 करोड़ से कम राशि है उनपर ब्याज की दर आधा फीसद घटाकर 3.5 फीसद की दी गई है। जबकि इससे ऊपर की राशि वाले खातों पर पहले की तरह ही 4 फीसद ब्याज मिलता रहेगा।बैंक के इस कदम का आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा और इस कटौती के बाद आपकी निवेश रणनीति में क्या परिवर्तन होने चाहिए पढ़िए आपके मन में आने वाले सवालों पर एक्सपर्ट का जवाब।